
रुड़की(संदीप तोमर)। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर नेहरू स्टेडियम में बहुदेशीय शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों एवं महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया गया।
शिविर का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर अनीता अग्रवाल,पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी एवं अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास की नई गाथाएं लिख रही है। धामी सरकार के आने वाले दो वर्षों में और भी नए आयाम स्थापित होंगे और 2027 में फिर से भाजपा को जनता बहुमत देगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार लगातार मोदी मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हर क्षेत्र में सरकार ने अपने झंडे बुलंद किए हैं। उन्होंने कहा कि आज अन्य प्रदेश भी उत्तराखंड की ओर देखते हैं और जो कानून पहले यहां लागू होता है वह बाद में उस पर कार्य शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि सेवा सुशासन और विकास के था तीन वर्ष प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं ।

प्रदेश की धामी सरकार ने सभी वर्ग और समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए हैं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश देश के सबसे अग्रणी राज्यों में होगा। जिलाध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार ने कई आयाम स्थापित किए जिसमें यूसीसी,भू कानून अपने आपमें मिसाल है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने कई कार्य किए। इसके साथ ही सरकार ने हर वर्ग और समाज को ध्यान में रखते हुए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में उत्तराखंड का नाम नंबर एक पर लिया जाता है यह सभी के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,उप जिलाधिकारी प्रेमलाल,नगर आयुक्त राकेश तिवारी,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,ललित मोहन अग्रवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,पूर्व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल,अवनीश शर्मा, ब्रजमोहन सैनी,पार्षद संजीव तोमर,अनुराग त्यागी,राकेश गर्ग, राकेश गिरी,सुभाष सरीन,आदेश सैनी,प्रवीण सिंधु,प्रदीप पाल, ऋषिपाल बालियान,सावित्री मंगला, नितिन गोयल,भीम सिंह,संजय त्यागी आदि मौजूद थे।
