बहादराबाद(मनोज यादव गार्गी)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर में एल्बेंडाजोल (कृमिनाशक )की दवाई छात्र-छात्राओं को खिलाई गई ।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर राजेश प्रभा ने बताया यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहा है समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवाई 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी। जिसका उद्देश्य बच्चों के पेट में कीड़ों से मुक्त करना है कृमि के कारण बच्चों में कुपोषण में खून की कमी हो जाती है जिसके कारण बच्चों में थकावट रहती है और संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है।जो बच्चे आज किन्हीं कारणों से छूट गए हैं। उन्हें 18 एवं 19 सितंबर को माप अप दिवस के दिन एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुरागी चौहान ,ग्राम प्रधान जावेद हसन आदि मौजूद रहे।