हरिद्वार(नीति शर्मा)।भूपतवाला में मंगलवार को पोषण अभियान के अंतर्गत एस डी कॉलेज में पोषण अभियान के संबंध में किशोरियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर ऋचा गर्ग ने किशोरियों को जानकारी देते हुए बताया कि वह समय के अपने खाने पीने पर ध्यान दे।और हरी सब्जियां भी अपने भोजन में सम्मलित करें साथ ही उन्होंने बताया कि वह घर मे मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करें।उनके द्वारा ओर भी पोषण से संबंधित ओर विभाग से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई और उनके शारीरिक मानसिक और सामाजिक और चहुमुखी विकास के लिए प्रेरित किया गया।इसके साथ ही सही रास्ते पर चलने का संदेश बच्चों को दिया गया।वही आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमिनाशक दवाइयां भी खिलाई गयी।जिससे बच्चों के पेट मे कीड़े ना हो। इस दौरान उर्मिला सुधा प्रेम नीम आदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।