
उत्तरकाशी(गौरव कलौनी)।कोतवाली मनेरी, महिला हेल्पलाईन, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिंगिक यूनिट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा संयुक्त रुप से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाल्ड मे रा0 जूनियर हाईस्कूल नाल्ड, रा0 प्राथमिक विद्यालय नाल्ड, सरस्वती शिशु मन्दिर नाल्ड राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाल्ड के छात्र/छात्राओं हेतु तथा करीब 2-3 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित नाल्ड गांव के रेणुका देवी मन्दिर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों/छात्र-छात्राओं को नशा,साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया गया। जनजागरुकता कार्यक्रम में माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव श्वेता राणा चौहान द्वारा छात्र/छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, PoSH Act की जानकारी के साथ सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन के बारे में सामान्य तथा संक्षिप्त जानकारी दी गयी।

प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल, उ0नि0 गीता द्वारा छात्र-छात्राओं एवं ग्रमीणों को महिला, बाल अपराधों, गुड टच-बेड टच, पोक्सो अधिनियम, मानव तस्करी बाल विवाह, बाल श्रम आदि के प्रति सजग कर डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति मॉड्यूल के उपयोगिता की जानकारी दी गयी।
उ0नि0 उमेश नेगी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं ग्रमीणों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति सचेत करते हुये बताया गया की नशा, नाश की जड है, यह स्लो प्वॉइजन की तरह हमारे जीवन को धीरे-धीरे तबाह कर देता है, इसलिये सभी नशे से दूर रहे, अपने आसपास के समाज को भी नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करें। इस दौरान उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरुक किया गया, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी ।
इस दौरान पुलिस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गयी जनजागरूकता हस्त पुस्तिकायें भी वितरित की गयी।

