
हरिद्वार(मनोज यादव/विवेक चौहान)।राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज बहादराबाद हरिद्वार में विद्यार्थी कार्य विभाग प्रमुख रोहित चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में नव संवत्सर के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम नव ऊर्जा, नव संकल्प और नवचेतना के भाव के साथ भारतीय सांस्कृतिक चेतना को दृढ़ता से स्वीकारने और भावी पीढ़ी को सौंपने वाला एक गौरवशाली आयोजन था
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विद्यार्थी कार्य विभाग प्रमुख रोहित चौहान ने नववर्ष के इस कार्यक्रम में छात्रों को वैज्ञानिक तौर पर हिन्दू नववर्ष से संबंधित अनेकों अनेक अनछुए पहलूओ की जानकारी दी, उन्होंने प्रकृति नूतन बेला का सुंदर बखान कर छात्रों को इस से अनुबंध रहने का आग्रह किया।

महाविद्यालय के छात्रों को सनातनी पंचांग की तिथि, सूर्य गणना, चंद्र गणना एवं विभिन्न प्रकार की खगोलीय गणनाओं के साथ-साथ हमारे हिंदी रीति रिवाज एवं संस्कृति के बारे में अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने हमारे राष्ट्रीय पहचान को निरंतर संपूर्ण विश्व में अग्रसर करते रहने का संदेश दिया। हमारे प्राचीन धरोहर राष्ट्रीय पंचांग हमारे सनातनी पंचांग आदि का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में सनातन रूप से कालगणना का सर्वप्रथम श्रेय भारत देश को ही जाता है इसलिए हमें हमारी संस्कृति पर गर्व है।
प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि नवसंवत्सर आत्मचिंतन और समाज उत्थान का अवसर है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और मूल्यों को आत्मसात करें तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। प्राचार्य ने बताया कि नव संवत्सर वर्ष को पूरे भारत में वैशाखी, चेटीचंड, नौरोज, गुड्डी परवा आदि नाम से जाना जाता है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन चौहान व प्रवक्तागण, डॉ. दीपा, डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. नीरज शर्मा, मनीष चौहान, अजय कुमार, विनीत कुमार, आस्था यादव, इशिका पंडित, काजल राजपूत, ईशा राजपूत, मानसी चौहान, ऋचा सैनी, नैनसी चौहान, शिखा,अविनाश, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।

