
हरिद्वार(नीति शर्मा)। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य पर आज भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड हरिद्वार के मुख्य चिकित्सालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे संस्कार भारती महानगर इकाई में ने भी सहभगिता की कार्यक्रम में भूमानन्द अस्पताल की छात्र छात्राओं के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी पोस्टर के माध्यम से जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एवम छात्र छात्राओं ने एक नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया कि स्वास्थ्य सबंधी बीमारियों का बचाव जानकारी से होता हैं अगर जानकारी नही होगी तो बचाव नही होगा।श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल रानीपुर हरिद्वार की छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णय संस्कार भारती की टीम द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भेल अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक शारदा स्वरूप ने कहा कि समय समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता का कार्यक्रम होना जरूरी है।जिससे जानकारी होने पर बीमारियों का बचाव भी होगा। डॉ दीपा कर्मा शिल्पी मेडम द्वारा संस्कार भारती इकाई के सदस्यों का स्वागत एवम अभिनंदन किया गया ।

इसके बाद संस्कार भारती महानगर ईकाई हरिद्वार द्वारा एक अभियान चलाया गया था जिसमें कि सभी मातृ-शक्तियों ने पुराने खिलौने जो अब उनके बच्चों के काम के नहीं हैं उन्होंने अस्पताल के चाइल्ड डे केयर रुम
निस्वार्थ भाव से छोटे बच्चों के लिए ये खिलौने और कहानी की किताबें दी । कार्यक्रम में डॉ बी एस कुशवाह ,डॉ यू एस शिल्पी , डॉ अभिषेक किशोर , डॉ आलोक शुक्ला , डॉ मृदुला यादव मेडम, डॉअवनीश भारद्वाज ,संस्कार भारती के प्रांत मंत्री राकेश मालवीय, प्रांतीय मातृ शक्ति सह संयोजिका ज्योति भट्ट, महानगर इकाई मंत्री संतोष साहू, नाट्य विधा प्रमुख नीता नैय्यर, मनीषा सिंह, मीनाक्षी चावला, आशा साहनी,रुबी सिंह के अलावा भेल अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ एबम भूमानन्द अस्पताल के छात्र छात्राएं शामिल हुए, कार्यक्रम का संचालन डॉ एस पी सिंह जी द्वारा किया गया ।
