
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाखेड़ी गांव में एक ट्रैक्टर ट्राली से दबकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। विगत वर्ष भी खनन से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने मृतक के चाचा की बेटी को टक्कर मार दी थी, लेकिन उसकी जान बच गई थी। घटना के बाद से आरोपित ट्रैक्टर ट्राली मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेडी गांव उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब बच्चा खेलता हुआ घर से बाहर की ओर गेट की तरफ सड़क पर आ पहुंचा। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली चालक ने मासूम को रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन दौड़े और बच्चे को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस फरार ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश में जुटी हुई है।
चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि डेढ़ साल के बच्चे की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
