
हरिद्वार(मनोज यादव)।संस्कार भारती महानगर ईकाई हरिद्वार की दो दिवसीय नाट्य कला कार्यशाला का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 के माधव हाॅल में संपन्न हुआ।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में नीता नय्यर के सानिध्य में प्रांतीय मातृशक्ति सहसंयोजिका ज्योति भट्ट,विमलेश गौड़ , मनीषा सिंह ,आशा साहनी, रीना शर्मा के साथ ही प्रांतीय ईकाई मंत्री मंत्री राकेश मालवीय ,हमारे वरिष्ठ प्रांंतीय द्रश्य कला प्रमुख सुनील कुमार, ईकाई कोषाध्यक्ष कमल सैनी ने अपना पूरा सहयोग और समय दे कर कार्यशाला को सम्पन्न कराया।
वहीं इसी क्रम में कार्यशाला के द्वितीय दिवस में नाट्य कला का प्रदर्शन बच्चों ने बखुबी बहुत ही सराहनीय तरीके से किया। जिसमें सबसे पहले प्रतिभागी बच्चों ने संस्कार भारती परिवार द्वारा दिए गए मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई , जो कि सचमुच काबिल ए तारीफ थी।
संस्कार भारती एक स्वयं सेवी संस्था है जिसमें जो भी अपना बहुमूल्य समय और निस्वार्थ सेवाएं दे रहे हैं ये हमारे संगठन की नीव है जड़ है।
कला व संस्कृति की संवाहक संस्था संस्कार भारती हरिद्वार इकाई के प्रागंण में एक विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन दिनांक 19 एवम् 20 अप्रैल को किया गया ।
जिसमें छात्र छात्राओं में नाट्य कला के संवर्धन हेतु ये कार्यशाला बहुत प्रभावी ढ़ंग से आयोजित की गयी ।
प्रथम सत्र में नाट्य विधा से सम्बन्धित सभी नियम व सिद्धान्तों से अवगत कराया गया ।
द्वितीय सत्र में बच्चों द्वारा पटकथा लेखन व नाटक के विचार व शीर्षक का निर्धारण हुआ ।
दि. 20/04/25 को प्रशिक्षित बच्चों ने कुल छह नाटक तैयार किए ।जिनमें सामाजिक , पारिवारिक व राष्ट्रीय विषयों का भी समावेश रहा ।कार्यशाला में कुल 68 बच्चों ने भाग लिया । जो पंचपुरी के विभिन्न विद्यालयों से थे।
संस्कार भारती की इस नाट्य कला कार्यशाला में नीता नय्यर , निष्ठा व मनीषा सिंह ने निर्देशक का कार्य किया।
कार्यशाला में मंचन प्रक्रिया में उठाए मुद्दों से निर्णायक मण्डल ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
निर्णायक मण्डल का दायित्व अति प्रतिभावान मातृ शक्तियों श्रीमती रीता अवस्थी , श्रीमती पुष्पा हंस व श्रीमती वीना कॉल ने निभाया।
नाट्य कला में वात्सल्य वाटिका विधालय के बच्चों ने पृथ्वी राज चौहान की प्रचलित घटना पर आधारित नाटक में अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कौशल्या टीम केन्द्रीय विद्यालय से रही । तृतीय स्थान पर सन्देश टीम सरस्वती विद्या मन्दिर से व कौशल्या टीम केन्द्रीय विद्यालय से रही ।बाकी दो टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया ।

कार्यशाला में संस्कार भारती के सदस्य प्रांतीय मंत्री राकेश मालवीय , प्रांतीय मातृशक्ति सहसंयोजिका ज्योति भट्ट , प्रांतीय सह संपर्क प्रमुख अमित मीत, कमल सैनी नीता नय्यर , मनीषा सिंह , रीना शर्मा,मिनाक्षी चावला, जनक सहगल,श्रीमती अमित मीत ,आशा साहनी , श्रीजा त्रिपाठी , श्वेता सरन , अपराजिता , विमलेश गौड़ , कविता जैन , पुष्पा अग्रवाल , सरस्वती पुण्डीर , श्री एन .के.पुण्डीर , देवेन्द्र चौहान व देवेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन श्वेता सरन की मधुर आवाज़ में राष्टृगीत वन्दे मातरम् के साथ हुआ ।
