
हरिद्वार(ब्यूरो)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो-फोटो डालने का मामला सामने आया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत देकर बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में उसके पति की मौत हो गई थी। पति के जीवित रहते हुए अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी, जय तोपवाल निवासीगण टिहरी विस्थापित उसके उसके घर पर आते थे। उस पर गलत नजर रखते थे। उसने पति को इन लोगों को घर लाने से मना कर दिया। तब से तीनों उससे रंजिश रखने लगे। आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद उसका पीछा करने लगे। बदनाम करने के लिए अरुण चौहान व अंकित चौधरी ने फेसबुक पर 30 मार्च को अभ्रद टिप्पणी के साथ पोस्ट फोटो वीडियो डाले।
आरोप है कि 19 अप्रैल को इनके साथी मोहित वर्मा, गौरव वर्मा व दो अज्ञात उसके घर की वीडियो व फोटो बनाने लगे। आरोप है कि समाज में उसे अपमानित करने के लिए गंदे व गलत आरोप लगाते हैं।