
हरिद्वार(मनोज सैनी)। जिला हरिद्वार महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा के नेतृत्व में पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए गोविंद घाट पर कैंडल मार्च निकालकर दो मिनट का मौन धारण कर मृत लोगों की आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष संतोष चौहान और महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला निर्दोष लोगों पर हमले के साथ साथ मानवता पर भी हमला है और केंद्र सरकार को बिना किसी देरी के ऐसे दुर्दांत आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सबक सिखाना चाहिए।
जिला महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रचना शर्मा और प्रदेश महासचिव नलिनी दीक्षित ने कहा कि पहलगाम में हुए नरसंहार से हर देशवासी की आंखें नम हैं और इस नरसंहार के प्रति आक्रोश है। महिला कांग्रेस मोदी सरकार से मांग करती हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू द्विवेदी और फिशरमैन प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ग्रेस कश्यप ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले से साफ है कि केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी एक बार फिर विफल साबित हुई है।
इस अवसर पर महिला महानगर अध्यक्ष लता जोशी, उपाध्यक्ष बिंदु शर्मा, तनीषा गुप्ता, बीना जाटव, शालू आहूजा, वेद रानी, रंजना, संजू शर्मा, तेज शर्मा, सौम्या, कमलेश भारद्वाज आदि उपस्थित थी।