
रुड़की(नीति शर्मा)।सिविल लाइन बाजार स्थित चंद्रशेखर चौक पर हिंदू जागरण मंच जिला हरिद्वार के जिला सह संयोजक उत्तम सिंह सैनी के सानिध्य एवं हिंदू जागरण मंच रुड़की नगर सह संयोजक, विशाल गोस्वामी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पलायन धार्मिक स्थलों मैं तोड़फोड़”तथा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू धर्म के नाम पर जिहादी पाकिस्तानी परस्त आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं के सामूहिक नरसंहार किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा गहरा आक्रोश व्यक्त किया तथा भारत सरकार से पाकिस्तान परतत्काल भारतीय सेना द्वारा अटैक कर जवाब दिए जाने की मांग करते हुए आतंकवाद एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।

इस अवसर पर डॉक्टर संदीप खटाना , आलोक शर्मा नगर संयोजक मंगलौर नगर हिंदू जागरण मंच पुनीत भटनागर जिला कार्यकारिणी सदस्य हिंदू जागरण मंच दिनेश कौशिक पूर्व नगर निगम चेयरमैन रुड़की वरिष्ठ भाजपा नेत्री ,सावित्री मंगला ,डॉ अशोक पांडे ,सुशील गौतम,शारदा ,अभिनव खटाना,महेंद्र ,बृजमोहन सैनी जितेंद्र सैनी अमित बसवा खेड़ी संजय त्यागी आकाश जैन , उज्जवल कौशिक,आमोद शर्मा , फतेहचंद , दीपक सैनी, मयंक , दिनेश , आकाश गिरी , भोला , प्रियांशु, नितेश ,प्रवीण कुमार शर्मा,अनन्त शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
