मंगलौर(श्रवण गिरी)। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश का नाम मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर उम्र 50 वर्ष बताया गया है।
जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। बताया गया है कि उक्त बदमाश लिब्बरहेडी में फाइनेंसर मुकेश के यहां हुई लूट की वारदात में शामिल था। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ मंगलौर गंग नहर पटरी के नजदीक नसीरपुर कला पुरकाजी मार्ग पर हुई है दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में कांबिंग जारी है। पुलिस अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है।