
रुड़की(ब्यूरों)।साधन समिति सचिव परिषद् शाखा हरिद्वार ने सचिव/ महाप्रबन्धक,जिला सहकारी बैंक लि० हरिद्वार को ज्ञापन देकर पैक्स कैडर सचिवों का वेतन खाते में अंश धन जमा करने की मांग की गई है।ज्ञापन में जनपद के समस्त सचिवों ने कहा कि द्वारा दिनांक 07.02.2025 प्रेषित पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें, जो आपको एवं जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड हरिद्वार को सम्बोधित है जिसमें वर्ष 2023-24 कैडर अंशदान जमा करने का अनुरोध किया गया। पैक्स कैडर सचिवों के उक्त पत्र के क्रम में आपको जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड हरिद्वार द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक 3827 दिनांक 07 फरवरी 2025 में मांग सूची के अनुसार पूर्व की भांति समिति के खाते को डेबिट करते हुए कैडर फण्ड खाते को क्रेडिट करने की अपेक्षा की गयी।
उक्त सम्बन्ध में समस्त पैक्स कैडर सचिवों द्वारा दिनांक 10.02.2025 को आपसे हुई वार्ता में आपके द्वारा 03 दिनों के अन्र्तगत समितियों से कैडर अंशदान एक मुश्त कैडर फण्ड में जमा करने तथा माह मार्च 2025 में सर्व प्रथम उक्त धनराशि समितियों से वसूल करने का आश्वासन दिया गया। आपके द्वारा दिये गये आश्वासन का पैक्स कैडर सचिवों द्वारा अपने पत्र दिनांक 10.02.2025 को जिला सहायक निबन्धक महोदय को प्रेषित तथा प्रतिलिपि आपको भी की गयी है।
परन्तु आपके द्वारा 03 दिनों का आश्वासन देकर दिनांक 25.02.2025 को वर्ष 2023-24 की बैंक कैडर अंशदान की 1.5 प्रतिशत की मांग अंकन 302.86 के सापेक्ष मात्र 0.5 प्रतिशत 1,00,95,000.00 (एक करोड पिच्चानवे हजार) रूपये तथा 43 समितियों के कैडर अंशदान में से मात्र 03 समितियों के खाते को डेबिट कर कैडर फण्ड खाते अंशदान क्रेडिट किया है।
आपके द्वारा दिनांक 25.02.2025 कार्यालय पंत्राक 1736 में मात्र सी-57 में वर्णित निर्देशानुसार समिति कर्मचारियों/सचिवों को देय वेतन हेतु धनराशि की गणना की जाती है, उल्लेख किया गया है। जबकि पैक्स कैडर सचिवों को वेतन भुगतान करने सम्बन्ध में निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड के कार्यालय परिपत्र सी-153/सेवा-सं०का० / अंशदान/जि०कैडर फण्ड / 2014-15, दिनांक 20 अक्टुबर 2014 में कैडर अंशदान की व्यवस्था की गयी है, जो दीर्घकाल से वर्तमान तक चली आ रही है।
महोदय आपको यह भी अवगत कराना है समितियों का समस्त कार्य समिति कर्मचारियों तथा समिति सचिवों द्वारा किया जाता है जो आपके तथा विभाग के द्वारा हमारे द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति रिर्पोट मात्र उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाती है। किन्तु आपके द्वारा समिति कर्मचारियों तथा समिति सचिवों को वेतन देने में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
अतः आपसे पुनः अनुरोध है पैक्स कैडर सचिवों वेतन देने सम्बन्धी निबन्धक महोदय द्वारा जारी परिपत्र सी-153/सेवा-सं०का० / अंशदान/जि० कैडर फण्ड/2014-15, दिनांक 20 अक्टुबर 2014 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार पैक्स कैडर सचिवों की समस्याओं का निराकरण करने का कष्ट करें।
1 सदस्य सचिव जिला प्रशासनिक कमेटी /जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड हरिद्वार कार्यालय पत्रांक 147-52/स्था०-कैडर / कैडर-अंशदान /2025-26 दिनांक 30 अप्रैल 2025 के अनुसार वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक मु० 1971.43 लाख रू0 कैडर फण्ड खाते में हस्तान्तरित करने की कृपा करें। 2 आपके द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुसार समितियों द्वारा वर्ष 2023-24 जमा की जाने वाली कैडर अंशदान धनराशि एक मुश्त बैंक द्वारा कैडर फण्ड में जमा कर सम्बन्धित बैंक शाखाओं द्वारा उतनी ही धनराशि समितियों
से माह जुन 2025 तक सर्व प्रथम उक्त धनराशि समितियों से वसूल करने की कृपा करें। यदि उपरोक्त समस्याओं का समाधान आपके द्वारा दिनांक 13.05.2025 तक नहीं किया जाता है, तो विवश होकर अपने अधिकारों के लिए परिषद दिनांक 14.05.2025 को जिला सहकारी बैंक लि० हरिद्वार मुख्यालय रूडकी पर सांकेतिक धरना प्रर्दशन करने हेतु बाध्य होगी।


