
रुड़की(संदीप तोमर)। रुडकी के बीएसएम इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर,वाद-विवाद, भाषण,स्लोगन,निबंध आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पठन-पाठन के साथ पाठ्य सहगामी अन्य क्रियाओं/प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उनके अंदर निहित कलाओं की अभिव्यक्ति की प्रथम सीढ़ी विद्यालय स्तर पर ही सम्भव है। उन्होंने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम,यातायात के नियम,बाल मजदूरी,नशाखोरी आदि के बारे में जागरूक किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं वह केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं है। आपकी यह प्रतियोगिता आप में एक जागरूकता का कार्य भी करेगी। उन्होंने साइबर क्राइम,बाल मजदूरी,नशाखोरी और यातायात के नियमों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को इनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बीएसएम इण्टर कॉलेज रुड़की के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने कहा कि आज समाज में बहुत तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम,बाल अपराध,नशाखोरी जैसे जघन्य अपराधों के लिए युवाओं का जागरूक होना अति आवश्यक है। आज का युवा जागरुक होगा, तभी इन युवाओं का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने विद्यालय में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। अजय कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि सिविल जज सिमरन कौर ने समस्त छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में बी.एस.एम. इंटर कॉलेज के हर्ष ने प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान नीति जी.आई.सी रुड़की एवं तृतीय स्थान आरोही ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में राबिया आर.के. स्कूल लाठरदेवा, पेंटिंग में प्रथम स्थान दिव्यांश जी.आई.सी रुड़की ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ.अभय ढौंडियाल,नवीन तिवारी (परिवहन कर अधिकारी),मुकेश कुमार,मनोज कुमार,कंवरपाल,कृपाराम, संतोष कुमार(यातायात पुलिस), डॉ.रमन (स्वास्थ्य विभाग), वरुणा सैनी(परिवहन कर अधिकारी)और इस प्रतियोगिता मे अपनी अहम भूमिका निभाई है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वोलेंटर अनिल कुमार,आदर्श,कोमला,आशीष कश्यप,किरण सिंह,कविता पटवाल,सुबोध,अनिल कश्यप, परिवहन कर्मचारी विकास गौतम,विशेष कुमार,डी.एन पांडेय,प्रमोद कुमार शर्मा,अखिलेश मोहन,मैनपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
