हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)।बहादराबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई जिसमें पुलिस को गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि उक्त बदमाश ज्वेलर्स डकैती कांड में शामिल था।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट बाइक से जा रहे हैं बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गई। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि अस्पताल पहुंचे वादी द्वारा पुष्टि की गई कि श्री बालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में उक्त बदमाश शामिल था। वही दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पूरे जिले की पुलिस फरार बदमाश को ढूंढने में लगी है वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।