
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। विकासखंड बहादराबाद के गांव मीरपुर मुवाजरपुर में लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के द्वारा एक सप्ताह पूर्व मरम्मत की गई सड़क 6 दिन में ही जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर सड़क की सही तरीके से मरम्मत करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के गांव मीरपुर मुवाजरपुर में, मीरपुर से औरंगाबाद जाने वाली संपर्क मार्ग सड़क करीब 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में है । जिसमें जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। सड़क की कई बार मरम्मत भी की गई लेकिन मरम्मत में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के कारण वह मरम्मत 2 से 3 महीने तक ही चलती है।
इस बार भी 20 मई को सड़क का मरम्मत कार्य किया गया। जिसमें घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के कारण सडक मे 5 दिन में ही जगह-जगह फिर से गड्ढे बन गए एवं कई जगह से उखड़ गई है ।
समाजसेवी गणपत सिंह ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर मरम्मत कार्य मैं लगाई गई निर्माण सामग्री की जांच करने एवं पूरी सड़क की मरम्मत उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री से कराए जाने की मांग की है।



