बुग्गावाला(श्रवण गिरी)। थाना बुग्गावाला पुलिस ने चोरी की दो बाइकों समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बरामद बाइकों में से एक बाइक देहरादून से चोरी की गई थी।
पुलिस के अनुसार, शुभम, पुत्र ओमपाल, निवासी ग्राम बुधवाशहीद, थाना बुग्गावाला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते रोज जब वह खेत में काम कर रहा था, तभी उसकी बाइक को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और कार्रवाई करते हुए तेलपुरा, थाना बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार के निवासी हुसैन को बुधवाशहीद पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिलें, जिनमें से एक यूके 08 3043 और दूसरी स्प्लेंडर (बिना नंबर) बरामद की गई। दूसरी बाइक देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसके संबंध में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।