हरिद्वार(नीति शर्मा)।जिलाधिकारी हरीद्वार से बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर से मुलाकात कर कई आवश्यक सामाजिक हितार्थ विषयों पर चर्चा की।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा विषय पर वार्ता करते हुए ज्ञापन दिया। अपराधियों के लिए पुलिस प्रशासन का खोंफ हो ऐसे उदाहरण हरिद्वार में हो ,ऐसा वातावरण बनाने की आवश्यकता है। ऐसी शुभेच्छा रखी किबालिकाओं एवम् बालको की शिक्षा और खेल में और अधिक सहयोग प्राप्त हो सके ।
जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह का आश्वासन प्रदान प्राप्त हुआ।इस दौरान डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अध्यक्ष मनु मन की आवाज फाउंडेशन एवम् सचिव अर्क शर्माव मेरी सहयोगी पूर्णिमा वर्मा मीटिंग में उपस्थित रहे।