लक्सर(अनिल शीर्षवाल)। कोतवाली लक्सर से रात्री में नियुक्त फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई तो एक साइकिल सवार नाबलिक बालक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। संदिग्धता दिखने पर टीम ने बालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है और उसके पास मकान बनाने व बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा घर पर रखे गहने और नकदी भी है। पीठू बैग की तलाशी लेने पर टीम को ₹7,15,000/- ( सात लाख पन्द्रह हजार रुपये) नगदी, दो सोने की अंगूठी एक जोडी कान की बालियां, 05 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बालक के घर पर सम्पर्क कर उसके पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा था। बालक को नकदी, आभूषणों,साइिकल आदि सहित सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। पूरे प्रकरण में अपनी काबिलियत और इमानदारी दिखाने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। पुलिस सतर्क नही होती तो बालक के साथ कोई भी गम्भीर घटना घटित हो सकती थी।