रुड़की(अनिल शीर्षवाल)। आमखेड़ी गांव में कई दिनों से गहरा रहा विवाद आज खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के लोग गाली गलौज और मारपीट के बाद एक दूसरे पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। इस खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं । इसमें अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की कड़ी हिदायत दी है।
मंगलवारको आमखेड़ी गांव में खेत की मेढ़ काटने को लेकर प्रधान पक्ष और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक गाली गलौज होती रही। इस बीच तनावपूर्ण स्थिति हो जाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला बोल दिया। शोर हो जाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन एक दूसरे पर हमलावर हुए लोग नहीं माने। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई लोग खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरे। तभी ग्रामीणों ने सूचना कोतवाली मंगलौर और लंढौरा पुलिस चौकी को दी। लेकिन तब तक एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके थे । इस बीच गंभीर हालत में घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की ले जाया गया यहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस को बताया गया है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव के प्रधान रविंद्र के परिवार वालों का पड़ोस में खेत वालों से 2 दिन पहले खेत की मेढ़ काटने को लेकर विवाद हो गया था। उस समय तो मामला निपट गया लेकिन बताया गया है कि आज दूसरे पक्ष ने प्रधान पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें आजाद पुत्र 45 हुकम सिंह,शिवा पुत्र छात्र सिंह 60 वर्ष,सुंदर पुत्र जगपाल 45 वर्ष, रविंद्र पुत्र आनंद पाल 40 वर्ष, योगेश हुक्म सिंह 34 वर्ष राहुल पुत्र शिवाजी 30 वर्ष और अंकित पुत्र सेवा राम 33 वर्ष घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया जहां आजाद पुत्र 45 हुकम सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया है। वहीं मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। गांव में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।