
रुड़की(संदीप तोमर)। बुधवार को समय लगभग 9:30 बजे रात्रि को कॉलर मुर्सलीन द्वारा सूचना प्राप्त होती है कि ग्राम लहबोली में बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली सवार से 4 लाख लूटकर ले गए हैं,112 की इस सूचना से तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर शांति कुमार व अन्य मंगलौर पुलिस हरकत में आई। मौके पर जाकर पाया कि ट्रैक्टर सवार व्यक्ति द्वारा किसानो की मुंजी बेचकर आ रहा था तथा लहबोली में बाइक सवार ने उनसे कथित रूप से 4 लाख छीन लिए हैं,में क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल नेतृत्व व अनुभव उक्त घटना के दूध का दूध पानी का पानी करने में अहम भूमिका निभाई गई कि यदि लूट करने वाला व्यक्ति से लूट करेगा तो उसे सुनसान एरिया में करेगा ना कि किसी घनी आबादी में। इसी बात पर पड़ताल स्टार्ट की गई। सूचना देने वाला व्यक्ति अपने बयान बदलने लगा। सूचना के अनुसार आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले पर उक्त घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई। सूचना देने वाले से सख्ती से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि सूचना देने वाले ने पैसे अपने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रखे हुए हैं तथा लूट की फर्जी सूचना दी।
सूचना देने वाले इंसान का मन का कपट
हुआ यूं था कि सूचना देने वाला मुर्सलीन व उसके अन्य निम्नलिखित साथी जो कि किसानो का धान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश देवबंद की तरफ ले गए थे वहां से उसकी लगभग चार लाख रुपए मिले थे। देवबंद रोड से होते हुए मंगलौर की तरफ आ रहे थे। लहबोली से पहले उक्त ट्रैक्टर ट्राली चालक द्वारा बाइक सवार पर हल्की टक्कर लग गयी। बाइक सवार तथा ट्रैक्टर ट्राली चालक के मध्य कहा सुनी हुई तब ट्रैक्टर ट्राली चालक के दिमाग में यह कारनामा आया कि उक्त पैसों की फर्जी लूट की सूचना प्रसारित करेंगे तथा किसानों का पैसा भी माफ हो जाएगा,तुरंत पुलिस के आगे सूचना देने वाले की पूरी कहानी फेल हो गई। ट्रैक्टर ट्राली को सीज की गई तथा सूचना देने वाले व अन्य सभी संबंधित का चालान पुलिस अधिनियम में कर नियम अनुसार कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अफजल पुत्र मासूम निवासी ग्राम कासमपुर पथरी
2- सद्दाम पुत्र इरशाद निवासी मरगूबपुर बहादराबाद
3- तैमूर उर्फ भूरा पुत्र यासीन निवासी बुढाहेड़ी पथरी
4- मुरसलीन पुत्र मंगता निवासी भंवरी डेरा थाना बहादराबाद,सीज वाहन 1- ट्रैक्टर ट्रॉली UK17K 4284
2- ट्रैक्टर ट्रॉली UK 17V-7348



