हरिद्वार(मनोज यादव गार्गी)।कुंती नमन कॉलेज बहादराबाद में विश्व फार्मेसी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज की प्राचार्य ऋषिका चौहान ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रभलीन अरोड़ा जीने छात्र-छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं अच्छे व्यक्तित्व के बारे में बताएं कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस ने छात्र छात्रों को बताया कि मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें ओरफार्मासिस्ट हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के अभिन्न अंग हैं, जो अक्सर स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए संपर्क का शुरुआती केंद्र होते हैं, साथ ही वे कई अलग-अलग तरीकों से हमारी आबादी की स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
जैसा कि कोविड -19 महामारी के दौरान देखा गया, फार्मासिस्ट स्थानीय और दुनिया भर में स्वास्थ्य संकटों से निपटने में सबसे आगे हैं।कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी राघवी , रिचा पाल , विशाखा करणवाल , ज्योति , शिवि कश्यप , त्रिदेव कुमार , पुष्पेन्द्र चौहान,आदित्य कुमार , आर्विना भुसाल , रजत शर्मा , हिमांशु , रिया , ओंकार सिंह , ग़ौतम , अभिनय , समीर , अयान , अरमान , कशिश चौहान , लुबना , आदि ने प्रतिभा किया।