
हरिद्वार(संदीप तोमर)। आज जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा उपस्थित कर्मचारियों से उसकी समस्याओं की जानकारी कर उनके समाधान के उपाय किए।
तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा बीते माह विभिन्न गंभीर अपराधों के खुलासे, नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए किए गए सराहनीय कार्यों सहित विभिन्न स्तर पर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देने वाले 31 जवानों को मैन ऑफ द मंथ तथा ताबड़तोड़ तरीके से विभिन्न होटलों में संचालित किए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर छापेमारी में अहम भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक राखी रावत सहित 05 महिला पुलिस कर्मियों को वुमेन ऑफ द मंथ के सम्मान से नवाजते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सम्मान समारोह के पश्चात सम्मानित किए गए सभी पुलिस कर्मियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए श्री डोबाल व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे बधाई दी गई तथा और अधिक बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित किया।


माह जून 2025 “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” के लिए चयनित पुलिसकर्मी-
कोतवाली नगर
1-अ0उ0नि0संदीप वर्मा
थाना श्यामपुर
2-का0 राहुल देव
थाना कनखल
3-कां0 संजू सैनी
कोतवाली ज्वालापुर
4-अ0उ0नि0 गम्भीर तोमर
थाना बहादराबाद
5-कां0 विरेन्द्र चौहान
कोतवाली रानीपुर
6-अ0उ0नि0 विजय नेगी
7-हे0कां0 सुरेश कुमार
थाना सिड़कुल
8-उ0नि0 इन्द्रजीत राणा
कोतवाली रुड़की
9- हे०कांनि0प्रवीन कुमार
कोतवाली गंगनहर
10-उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
11-कांनि0 नितिन
थाना कलियर
12-हे0कां0सोनू कुमार
कोतवाली मंगलौर
13-हे0का0 श्याम बाबू
थाना भगवानपुर
14-कांनि0 राहुल
थाना झबरेड़ा
15-उ0नि0जयसिंह राणा
कोतवाली लक्सर
16-कानि0राजेन्द्र सिंह
थाना पथरी
17-कांनि0 अजीत तोमर
थाना खानपुर
18-हे0कांनि0 संजीव कुमार
थाना बुग्गावाला
19-कांनि0 दीलीप सिंह
कार्यालय क्षेत्राधिकारी लक्सर
20-कानि0 148 महेन्द्र सिंह
सी0आई0यू0 रुड़की
21-कांनि अजय काला
साईबर सैल हरिद्वार
22-हे0कानि0 योगेश कैन्थोला
सीपीयू हरिद्वार
23-उ0नि0 रमेश कुमार
यातायात हरिद्वार
24-हे0का0 टीपी संजय कुमार
यातायात रुड़की
25-होमगार्ड आजाद
फायर स्टेशन मायापुर
26-चालक संजय कैन्तुरा
फायर स्टेशन रुड़की
27-एलएफएम अतर सिंह राणा
एएनटीएफ
28-हे0कानि0राजवर्धन
दूरसंचार
29-हे0कानि0अमन सती
पुलिस लाईन हरिद्वार
30-अ0उ0नि0 विक्रम तोमर
पीएसी
31-पीसी मौ0इखलाक मलिक
माह जून 2025 “पुलिस वूमेन ऑफ द मंथ” के लिए चयनित महिला पुलिसकर्मी-
A.H.T.U. हरिद्वार
01-म0उ0नि0राखी रावत
R.L.V.D.
02-म0कानि0वर्षा उनियाल
सीसीटीएनएस
03-म0कानि प्रीति राणा
Uसाईबर सैल रुड़की
04-म0कां0 हेमा धस्माना
कोतवाली रुड़की
05- हो0गा0 सुनीता

