हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। भारतीय किसान यूनियन (अनंत) गुट ने करोड़ों की बेशकीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जा कर लेने के मामले में जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि भूमि से कब्जा न हटने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन (अनंत) गुट के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम सलेमपुर में करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग की तैयारी कर ली गई है। एक पूर्व प्रधान की मदद से ग्राम सभा की बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर अपनी भूमि में समाहित कर लिया गया। उसकी चाहरदीवारी भी करा दी गई है। इस पूरे खेल में एक प्रशासनिक अधिकारी का भी हाथ है।
डीएम ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। किसान नेता अबरार अली ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। हाईकोर्ट की भी शरण लेने की जरूरत पड़ी तो लेंगे।