
रुड़की(संदीप तोमर)। भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव तेज प्रताप सैनी का कहना है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। तेज प्रताप के मुताबिक आज अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से रुड़की की ओर आ रहे थे। तभी सामने से एक कार आ कर रुकी,जिससे चार लोग निकले और उन्होंने तेज प्रताप पर हमला कर दिया।
लोगों के लिए इस कथित घटना की मीडिया द्वारा दी गई सूचना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली रही। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हमला होते ही अफरा तफरी मच गई और हमलावर कथित वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मीडिया के जरिए सामने आई सूचनाओं के मुताबिक तेज प्रताप का कहना है कि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए,लेकिन मानसिक रूप से झटका महसूस कर रहे हैं।
बहरहाल,घटना के बाद तेज प्रताप सैनी अपने समर्थकों और भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस कथित घटना को लेकर उनके द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले सैनी आश्रम ज्वालापुर में एक बैठक के दौरान तेज प्रताप सैनी पर खुला हमला हुआ था। लेकिन वह मारपीट सार्वजनिक होने के बावजूद उनके समर्थकों द्वारा अंदेशा लगाया जा रहा है कि आज हुई कथित घटना उसी घटना से जुड़कर कोई सुनियोजित साजिश हो सकती है। वैसे इसे समाज में तेज प्रताप सैनी द्वारा ज्वालापुर वाले मामले के दृष्टिगत कथित पेशबंदी के प्रयास के रूप में भी लोगों के बीच गिना जा रहा है? लेकिन इसके उलट वीडियो तो सामने आया ही है,जो तेज प्रताप सैनी की गाड़ी में लगे कैमरे में कैप्चर हुआ। यूं इस पर भी चर्चा हो रही है कि कहीं गाड़ी का कैमरा स्पेशली और टारगेटेड तो ऑन नहीं था? खबर का मकसद किसी भी रूप में तेज प्रताप सैनी के दावे को झूठा ठहराना या उनके मान की हानि करना नहीं,लेकिन जनता के बीच जो सवाल घूम रहे हैं,उन्हें उठाना भी जरूरी है। ज्यादा अच्छा रहे कि तेज प्रताप सैनी एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी पूरी बात डिटेल में रखें।
खैर फिलहाल सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज दोपहर से ही खंगाले जा रहे हैं। तेज प्रताप समर्थकों में इस कथित हमले को लेकर भारी आक्रोश है और वह दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि तहरीर मिली है,जिस पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं उनकी पहचान और पूरे मामले को लेकर गहनता से पड़ताल की जा रही है।





