भगवानपुर(श्रवण गिरी)।थाना क्षेत्र के गांव कालसो एवं बहबलपुर में इन दिनों खेत मे लगी मोटर चोरी करने वालो के हौसले बुलंद है।आपको बता दे कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव कालसो एवं बहबलपुर हँसोवाला में छह किसानो की मोटर चोरी हो गयी है।वह मोटर पानी देने के लिए खेत पर ट्यूबवेल पर लगी थी।24 सितंबर की रात्रि में किसानों की पानी मोटरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।उक्त मामले की जानकारी किसान संतराम , बलबीर ,अंकित,बिजेंद्र एवं ओमप्रकाश ,जुगेंद्र ने पुलिस को दी है।जिसके सम्बद्ध में पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने की आश्वासन दिया है।