बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)।थाना क्षेत्र के गांव रोहालकी किशनपुर में डॉक्टर के यहां परिवार के जाने का फायदा उठाकर शुक्रवार देर शाम चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
परिवार को लौटने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के रोहलकी निवासी मुनेश चौहान किसान हैं। शुक्रवार देर शाम वह परिवार के साथ डॉक्टर के यहां गए थे। कुछ घंटे बाद लौटकर आए तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा देखा। अलमारी के लॉकर से लाखों के जेवर और नकदी गायब मिली। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई।
छानबीन में सामने आया कि मेन गेट पर ताला लगा होने से चोर दीवार फांदकर घर के आंगन में दाखिल हुए। लॉकर की चाबी कमरे में ही थी। चोरों ने लॉकर खोलकर सामान चोरी कर लिया। आशंका है कि चोर आसपास के ही हैं, जिन्होंने उनको घर से निकलते देखा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।