
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार कर हाल में हुई दो घटनाओं का खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पर वकार पुत्र राशिद नि0 नाई नगला झिंझाना शामली उ0प्र0, हाल सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी थी कि बाईक सवार बदमाशों द्वारा सलेमपुर गेट के पास उन्हे पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर उनका बैग जिसमें 120,000 रूपये व एक मोबाइल फोन लूट कर ले गये है। उपरोक्त घटना के अनावरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक/सदर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम द्वारा सीआईयू हरिद्वार टीम की सहायता से विभिन्न सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन करते हुये, घटना में सम्मलित्त अज्ञात बदमाशो की तलाश की गयी । थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई स्नैचिंग की घटना के खुलासे में लगी थाना बहादराबाद की पुलिस टीम के साथ रानीपुर पुलिस, सीआईयू टीमों द्वारा रात्रि में चैकिंग के दौरान रेगुलेटर पुलिस तिराहा से बिना नम्बर प्लेट वाली दो बाईक पर सवार दीपक पुत्र राजबीर निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फर नगर, अंकुश पुत्र भुपेन्द्र निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर व राहुल पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फर नगर को दबोच कर आरोपियों के कब्जे से नगदी कुल 34000/- रूपये, एक मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपितों का चालान कर दिया गया है।





