
रुड़की(संदीप तोमर)। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट के 26 वे भव्य कावड़ शिविर,निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं विशाल भंडारे का शुभारंभ
12 जुलाई को हुआ। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट,रुड़की
ने 26वें भव्य कावड़ शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से)और विशाल भंडारे का शुभारंभ किया। यह वार्षिक आयोजन,जो विगत 25 वर्षों से समाज सेवा का प्रतीक रहा है,शिवरात्रि तक निरंतर चलेगा।
शुभारंभ समारोह में नगर विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
इस शिविर में कावड़ियों को यात्रा के दौरान आराम और सुविधा मिलेगी। साथ ही अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा सेवाएं और परामर्श भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
आयोजन का मुख्य आकर्षण भव्य भंडारा है जो शिवरात्रि तक 24 घंटे निरंतर चलेगा,जहां हजारों श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों को प्रसाद स्वरूप भोजन मिलेगा। इस वर्ष भजन संध्या भी लगातार चलती रहेगी,जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इसी क्रम में सहारनपुर से प्रसिद्ध भजन गायक मोहित शर्मा ने अपने मधुर भजनों से भजन संध्या को और भी भव्य बना दिया। समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट विगत 25 वर्षों से समाज के कमजोर वर्गों की सहायता,स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और धार्मिक आयोजनों में सहयोग देने में सक्रिय है।
ट्रस्ट ने सभी स्वयंसेवकों, दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है,जिनके सहयोग से यह भव्य आयोजन संभव हो पाया है।
इस अवसर पर संरक्षक जितेंद्र मालिक,संजय अरोड़ा,रवि राणा, और सहयोगी निशितोष चौहान, वशिष्ठ चौधरी,अनिल त्यागी,सौरभ,केवल शर्मा,प्रमोद चौधरी,पवन तोमर,गोविंद अग्रवाल,पारस अग्रवाल,श्रवण सैनी,प्रदीप गोयल,शेर सिंह,संदीप यादव,शैलेश बंसल,मनोज मेहरा,अरुण कोहली,नितिन सैनी,संजीव सैनी,शशिकांत अग्रवाल,महेंद्र सैनी,एडवोकेटअनिरुद्ध गोयल,राजकुमार सोनकर,अर्जुन गुप्ता,नवीन पुरी,गौरव गोयल,अंकुर त्यागी, संदीप गोयल,एडवोकेट अमित त्यागी,विकास गुप्ता,कार्तिक पूरी,वंश सैनी, एडवोकेट संजय अग्रवाल,चिराग गुप्ता और समर्पण महिला शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता,प्रीति अग्रवाल,बबीता यादव,रेनू पुरी,शालू सैनी,रश्मि सैनी,अनुराधा गोयल,चारु गोयल,रश्मि त्यागी,विंध्या त्यागी आदि मौजूद रहे।

