
रुड़की(संदीप तोमर)। समाजसेवी स्व.राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में प्रति वर्ष लगने वाले कांवड़ सेवा शिविर,भंडारे का शनिवार शाम हवन के साथ शुभारंभ हो गया। समाजसेवी स्व. राम बिहारी गुप्ता के सुपुत्र कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,पुत्रवधु समाजसेवी पूजा गुप्ता,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,सोनू आईटीसी,डॉ. विनय गुप्ता,विपिन गुप्ता ने हवन कर संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि उनकी ओर से प्रत्येक वर्ष अपने पिता समाजसेवी स्व. रामबिहारी गुप्ता की स्मृति में कांवड़ सेवा शिविर और भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी उनकी ओर से हवन-पूजन के बाद विधिवत रूप से शिविर और भंडारे का आयोजन शुरू कर दिया गया है। समाजसेवी पूजा गुप्ता ने बताया कि शिविर में चौबीस घंटे कांवड़ियो के लिए भंडारे,शौचालय, पेयजल, चाय-नाश्ते और आराम की सुविधा रहेगी। साथ ही कांवड़ियो के मनोरंजन के लिए डीजे पर धार्मिक भजनों की सुविधा की गई है। समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि सचिन गुप्ता वास्तव में सच्चे सेवक बने हैं।उनकी ओर से अपना कांवड़ शिविर और भंडारा लगाए जाने के साथ ही दूसरे शिविरों में भी सहयोग किया जा रहा है। डॉ.विनय गुप्ता ने कहा कि कांवड़ मेले में चल रहे कांवड़िए भगवान शिव का ही रूप हैं,इसलिए कांवड़ियो की सेवा ही भगवान शिव की सेवा है। इस अवसर पर मनोज जयंत,जाकिर हुसैन,मनोज,सुशील कश्यप, राहुल आदि मौजूद रहे।
