हरिद्वार(नीति शर्मा)। निर्मला छावनी के वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । लाभार्थियों की गोद भराई अन्नप्राशन एवं बेबी शो एवं किशोरियों की पोस्टर प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता विभिन्न विषयों को लेकर प्रतियोगिताएं एवं पोषण संबंधी रंगोलिया बनाकर लाभार्थियों को जागरूक करने का पोषण के प्रति प्रयास किया। उन्हें पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। किशोरियों को पूर्ण स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जागरूक किया गया। वह आशिहारा कराटे के हेड अमित द्वारा सभी किशोरियों को आत्मरक्षा के बारे में बताया भी गया और उन्हें आत्मरक्षा के गुर को सिखाया भी गया। कार्यक्रम में हमारे द्वारा अपने विभाग की सारी योजनाओं की जानकारी पूर्ण रूप से लाभार्थियों को प्रदान की गई एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोली पार्षद एवं जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी एवं जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल एवं बाल विकास योजना अधिकारी परियोजना अधिकारी संदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सुपरवाइजर रिचा गर्ग एवं भूपत वाला क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण मेले आयोजन किया गया।