
हरिद्वार(नीति शर्मा)। अपने चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ रही कांवड़ यात्रा के सकुशल आयोजन के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करने के साथ साथ हरिद्वार पुलिस पूरे जोश के साथ कावड़ियों की मदद भी कर रही है।
आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के साथ साथ अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा सीसीआर चौक पर कांवड़ियों को फूल-माला पहनाकर शीतल पेय, बिस्किट, फल इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से खुश नजर आए कांवड़ियों ने भोले के जयकारे लगाते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस हरिद्वार में आए शिवभक्तों का स्वागत तो कर ही रही है साथ ही शिवभक्तों के लिए पीने के पानी और फलाहार की भी अच्छी व्यवस्था कर रखी है ।







