
चुड़ियाला(एड.अनुभव चौधरी)।राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलसवागाज में हरेला पर्व बड़े उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने परिजनों व कक्षा अध्यापकों के साथ मिलकर पौधे रोपित किये। साथ ही नियमित रूप से पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया । वहीं अध्यापकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर ही हम एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह पुंडीर ने भी पौधरोपण में भाग लिया और सभी छात्रों की हरियाली और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को समझाया कहा कि पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण व देखभाल करना, समय-समय पर पौधों की गुड़ाई करना व पानी देना जरूरी है। जो छात्र छात्राएं स्कूल नहीं आये उन्होंने अपने घर व आसपास सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कर ईको क्लब पर अपलोड कर पर्यावरण की रक्षा करने और नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को और सजक्त किया। इस अवसर पर राजेश कुमार,विश्वास चौधरी,बसंत अष्टवाल, नरेश कुमार,प्रशांत त्यागी,राहुल राणा, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।



