
रुड़की(संदीप तोमर)। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि सर्व समाज सेवा संगठन की सामाजिक गतिविधियां सराहनीय हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि संगठन सिर्फ कांवड़ ही नहीं बल्कि वर्ष भर जनता के बीच सक्रिय रहकर सामाजिक और जनहित के काम करता है।
बुधवार को सिविल लाइन स्थित बोट क्लब पर सर्व समाज सेवा संगठन द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित किए जाने वाले कांवड़ सेवा शिविर के अंतर्गत कांवड़ियों को फल,शीतल जल व बिस्किट का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन खानपुर विधायक उमेश कुमार ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उमेश कुमार ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। जैसे कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है,इस बात को पूरे तौर पर सर्व समाज सेवा संगठन साबित करते हुए अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए है। खास बात यह है कि संगठन द्वारा सिर्फ कांवड़ ही नहीं बल्कि वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर इस प्रकार के आयोजन कम्बल वितरण,फल वितरण,शरबत वितरण एवं भंडारे के आयोजन किए जाते रहते हैं। लोगों को ऐसे संगठन व उसके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी ने कहा कि विधायक उमेश कुमार एक सरल व्यक्ति हैं। उनकी आज के आयोजन में उपस्थिति से संगठन के लोगों का उत्साह बढ़ा है। ऐसे कार्यों के पीछे हमारी भावना केवल यह रहती है कि हम लोगों की सीधे सेवा कर सकें और कोई जनप्रतिनिधि इसकी सराहना करे तो हमारा उत्साह तो बढ़ेगा ही। महामंत्री कर्नल रविन्द्र बंसल ने कहा कि संगठन इस प्रकार की गतिविधियों को लगातार जारी रखेगा। आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से संगठन के साथ जुड़े हैं और सेवा कार्यों के जरिए असीम आनंद की प्राप्ति होती है। प्रधान तबरेज आलम ने कहा कि जो भी लोग कांवड़ सेवा में लगे हैं वह निश्चित ही ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर मनमोहन त्यागी,मोनू जलवीर,किरण पटेल,
मोहिनी सिंह,आशीष सिंह,रीता शर्मा,समाजसेवी पूजा गुप्ता,मीतू सिंह,विमला देवी,मंजू,रॉबिन चौधरी,निशू,एड.लवी त्यागी,रचना व गार्गी आदि उपस्थित थे।
जल्द दूर होगी डंढ़ेरा फाटक की समस्या
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि डंढ़ेरा फाटक की बड़ी जाम की समस्या का हल निकलने की दिशा में काम शुरू हो गया है। इस फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे से स्वीकृति हो गई है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से लोक निर्माण विभाग को जमीन हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ गई है। हाल ही रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों संग उनकी बैठक हुई है। जल्द ही इस बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
