
रुड़की(संदीप तोमर)। मंगलौर पुलिस नर सेवा ही नारायण सेवा का फर्ज निभा रही है। यूं तो सभी पुलिस कर्मियों की सेवा निसंदेह सराहनीय हैं,किंतु मंगलौर के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी का कांवड़ ड्यूटी में तैनाती स्थल एकदम सेंटर का, नहर के करीब होने के साथ ही कई सड़कों का मिलन प्वाइंट होने के कारण संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में नरेन्द्र राठी एक के बाद एक अच्छे उल्लेखनीय कार्यों को ड्यूटी पर अंजाम दे रहे हैं तो उनकी सराहना हो रही है।
आज गुरुवार को नहर पुल मंगलौर पर ड्यूटीरत पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना मिली कि एक महिला जो अत्यधिक मोटापे का शिकार है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ में हरिद्वार कावड़ लेने आई हुई थी,जो किसी तरह हरिद्वार से नहर पुल मंगलौर के पास तक तो आ गई,लेकिन अब उसकी तबीयत खराब हो गई है। वह चलने फिरने में असमर्थ हो गई है। नरेंद्र राठी सूचना पर तत्काल महिला कांवड़ियां के पास पहुंचे और साथ लेकर नहर पुल मंगलौर पर स्थित अस्थाई अस्पताल में लाकर उनका उपचार कराया। महिला ने स्वयं को पानीपत (हरियाणा)निवासी बताया। उसके साथ दो बच्चे एक 15 वर्ष व दूसरा 5 वर्ष थे। अस्पताल में दवाई दिलवाने के बाद उक्त महिला ने बताया कि उनका वजन करीब 140 किलोग्राम है मैं अब चलने में असमर्थ हो गई हूं मुझे किसी वाहन से पानीपत भिजवा दीजिए। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा एक वाहन की व्यवस्था करवा कर उक्त महिला को उसके बच्चों सहित सकुशल उनके गंतव्य को भिजवाने में अहम भूमिका निभाई गई। नर सेवा नारायण सेवा के इस कार्य की सराहना हो रही है। उधर नरेंद्र राठी ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार तीन लोगों का चालान किया है।



