लालढांग(प्रीतम सैनी)।बंदरों के आतंक से परेशान होकर आज ग्राम लहारपुर में स्थित चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर के गेट पर ग्राम वासियों ने प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि बंदरो का रात के समय गांव के पास छोड़ देते हैं।जबकि बंदरो को जिस रेंज से लाया जात है उसी रेंज में बंदरों को छोड़ने का प्रावधान है।अब ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजाद दिलाने की मांग की गई। आज से पहले भी ग्राम वासियों ने रेस्क्यू सेंटर पर आकर बंदरों के आतंक के बारे में वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। उसके बाद भी बंध्याकरण के बाद बंदर गांव के आसपास छोड़े जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। बंदरों के आतंक के छुटकारा पाने के लिए ग्राम प्रधान रूबी सैनी द्वारा ज्ञापन दिया गया।की बंदरो को गांव के आस पास ना छोड़े।ओर जिस रेंज से उन्हें पकड़ा जाए वही उन्हें छोड़ा जाए। जनसमस्या का समाधान जल्द किया जाए अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।उपस्थित ग्रामवासी सुनील कुमार , प्रीतम सैनी, अर्जुन सैनी, लक्ष्मण सैनी, ऋषि, राम सैनी, जयपाल सैनी, चमन देवी सुमन देवी केला देवी कांति देवी आदि मौजूद रहे।