
रुड़की(संदीप तोमर)। शुक्रवार को लिब्बरहेड़ी के सामने हाईवे पर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर को जाने वाली ब्रेजा गाड़ी संख्या HR72F2747 की मुजफ्फरनगर से आने वाले ऑटो संख्या HR 67D3439 से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ब्रेजा गाड़ी के चालक दीपक निवासी मुज्जफरनगर तथा ऑटो में बैठे राजन पुत्र जनेश्वर उम्र 28 वर्ष,नरेंद्र उम्र 22 वर्ष,भावना पुत्री प्रमोद उम्र 26 वर्ष,प्रियंका 24 वर्ष निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर व ऑटो चालक रामप्रसाद पुत्र सुभाष निवासी वुहाड़ा थाना इसराना पानीपत घायल हो गए। इस क्षेत्र में कांवड़ ड्यूटी दे रहे कलियर के पूर्व थानाध्यक्ष एवं आजकल उत्तरकाशी में तैनात प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर तुरन्त पहुंच कर घायलों को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया तथा वाहनों को रोड से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई गई,मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही । प्रमोद कुमार व उनकी टीम की तत्परता से घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता मिल पाई।
