
रुड़की(संदीप तोमर)। भगवानपुर क्षेत्र के उद्यमी संजीव राठी शेखपुरा एवं होटल कारोबारी रवि चौधरी द्वारा राज्य के सीमा द्वार काली नदी के समीप लगातार तीसरे वर्ष तीन दिवसीय कांवड़ सेवा भंडारे का आयोजन किया गया।
इस दौरान उद्यमी संजीव राठी शेखपुरा ने कहा कि बड़ी संख्या में हरिद्वार से भोलों का आना जारी है। उनके द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार भी कांवड़ भंडारा शिविर के माध्यम से शिवभक्तों को भोजन वितरित किया गया। इस नेक कार्य से मानसिक शांति व ईश्वर कृपा प्राप्त होती है।
होटल कारोबारी रवि चौधरी ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शंकर बहुत प्रसन्न होते हैं और शिवभक्तों की,की गई सेवा खाली नहीं जाती। डाडली के प्रधान निर्भय सिंह ने कहा कि शंकर भगवान अपने भक्तों तथा उनकी सेवा करने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं।वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन सिंह मुखिया ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने में उन्हें बहुत ही आनंद और सुख का अनुभव होता है। आदिल प्रधान समेत अनेक लोगों ने कांवड़ियों की सेवा में अपना सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही पुलिस चौकी स्टाफ ने भी कांवड़ियों की सेवा में हाथ बटाया।उल्लेखनीय है कि संजीव राठी एवं रवि चौधरी इस भंडारे की व्यवस्थाएं निजी तौर पर करते हैं एवं इसमें किसी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं लेते।
