
रुड़की(संदीप तोमर)। मानसिक तनाव में एक कांवड़िए ने आत्महत्या कर ली। उसने गमछे को फंदा बना पेड़ से लटक कर मौत गले लगाते हुए जीवन त्याग दिया।
पिरान कलियर क्षेत्र के इमलीखेड़ा के जंगल में आम के बाग में एक पेड़ पर कांवड़िए का शव लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार देर रात पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा में आम के एक बाग में एक कावड़िये का शव पेड़ से गमछे से लटका होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि आम के बाग में एक पेड़ पर लटका एक शव मिला। जिसकी शिनाख्त रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश 30 वर्ष निवासी भटिंडा पंजाब के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया। इस बीच थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक रवि कुमार के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ समय पूर्व अपने भाई की मृत्यु हो जाने के बाद से वह भारी मानसिक तनाव में था। वह जीवन समाप्त कर लिए जाने की बातें करता था। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के मुताबिक जिन हालात में शव बरामद हुआ है,वह आत्महत्या के ही हालात हैं।