बहादराबाद(अनिल शीर्षवाल)।गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कस्बा बहादराबाद में श्री राम लीला उत्सव का आरंभ बड़ी धूम धाम से किया गया।रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने रिबन काट कर श्री रामलीला मंचन की शुरुवात की।इस दौरान आदर्श ड्रामेटिक क्लब के स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय कलाकारों ने अपनी मंचीय प्रस्तुतियों से सभी को मोहित किया।पंडित विनोद शर्मा ने सर्व प्रथम शोडोपचार पूजन कराकर श्री रामलीला मंचन को आगे बढ़ाया पहले दिन नारद मोह और शिव पार्वती की लीलाओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रानीपुर विधायक आदेश चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,भाजपा जिला महामंत्री सहित कमेटी के सदस्यों ने पूजा में भाग लिया। । कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों का कमेटी के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
श्री गणेश वंदना और सरस्वती पूजन के बाद नारद मोह की लीला का सुन्दर मंचन किया गया। कलाकारों से भगवान श्री गणेश से वरदान प्राप्त कर नारद मोह की लीला को सुन्दर ढंग से मंचीय प्रस्तुति में ढाल कर प्रस्तुत किया गया। लीला में भगवान विष्णु द्वारा नारद जी का मोह भंग किया गया। इसके पश्चात भगवान शिव और पार्वती की लीला ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान शिव ने पार्वती को भगवान विष्णु के प्रभु श्रीराम के अवतार और उसकी आवश्यकता की पूरी लीला का वर्णन सुन्दर ढंग से किया, तो पूरा वातावरण भगवान श्रीराम की भक्ति में डूब गया और जय श्रीराम के जयघोष ने वातावरण को धार्मिक बना दिया। इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि श्री रामलीलाएं जैसे धार्मिक उत्सव ही हमें एक सूत्र में बांधते हुए हमारी संस्कृति और धर्म से जोड़ती हैं इसलिए ऐसे आयोजनों में जरूर शामिल होना चाहिए।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान,कृष्ण पाल जाटव,ग्राम प्रधान बहादराबाद नीरज चौहान,बसंत सिंह चौहान,हरीश यादव,अनुज गोयल,संजीव दाता चौहान,अनिल चौहान अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी,कुंवरदिप सिंह चौहान,ऋषिपाल सिंह चौहान,सहित काफी संख्या में कमेटी के सदस्य गण एवम दर्शक उपस्थित रहे।