
रुड़की(संदीप तोमर)। शिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने लाइन में लगकर जलाभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद लिया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा बत्रा संग सिविल लाइंस स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाकर प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा अन्य समाजिक संगठनों द्वारा भी परम्परागत रूप से प्रसाद बांटा। कुछ नए संगठनों ने भी इस वर्ष से शुरुवात की है।
देशभर में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है सुबह ब्रह्म मुहूर्त के समय से जलाभिषेक का मुहूर्त था। जिसके बाद से शिवालयों में लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते नजर आए। काफी संख्या में हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने भी शहर के विभिन्न मंदिरों में जल चढ़ाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे,ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन नजर आई। लोगों ने लंबे इंतजार के बाद जलाभिषेक किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने पत्नी मनीषा बत्रा के साथ शिव भगवान का पूजन कर जल चढ़ाया। इसके बाद लाइन में लगे श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें वितरित की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सृष्टि के स्वामी हैं उनकी कृपा शहरवासियों पर बनी रहे,यही प्रार्थना की गई है।
पूर्व मेयर राणा व अरविंद कश्यप ने टीम सहित वितरित किया प्रसाद
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व मेयर यशपाल राणा और व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप की टीम की ओर से कोतवाली के सामने शिविर लगाकर शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप एवं राणा के अन्य समर्थक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते नजर आए।
समर्पण जनकल्याण संगठन ने भव्य आयोजन कर बांटा प्रसाद
हमेशा की तरह इस वर्ष भी समर्पण जनकल्याण संगठन ने कोतवाली के बाहर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद में विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरित की। उनके इस 26 वे शिविर में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन नजर आई। संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तन मन से शिव भक्तों की सेवा करते नजर आए।
ॐ सेवा मंडल ने वितरित किया प्रसाद
गणपति महोत्सव करने वाली प्रमुख संस्था श्री ॐ सेवा मंडल द्वारा स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। यहां विधायक प्रदीप बत्रा एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर शिवभक्तों को प्रसाद वितरण किया।
भाजपा नेता नवीन जैन ने भी लगाया प्रसाद का स्टॉल
शिव मंदिर के सामने भाजपा नेता नवीन जैन ने स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरित किया। उनके साथ उनके अन्य सहयोगियों ने भी शिवभक्तों की सेवा की। आयोजन में समाजिक संस्था राष्ट्रीय परशुराम सेना महानगर अध्यक्ष नीरज कपिल व प्रदेश अध्यक्ष आशीष पंडित व समस्त कपिल परिवार एवं अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड की ओर से पवित्र सावन शिवरात्रि पर्व सिविल लाइंस सिध्देश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव महादेव शिवलिंग पर पेठा मिठाई प्रसाद व जलाभिषेक कर मंदिर के सामने श्रद्धालुओं व शिव मंदिर में भगवान शिव महादेव को जलाभिषेक करने आए शिवभक्त कावड़ियों को प्रसाद वितरण किया।
इस दौरान समाजसेवी नीरज कपिल,सुधीर चौधरी,हिमांशु कपिल,वृन्तिका,श्रीमती निधि कपिल,राजेश कपिल,अनुज आत्रेय,आयुष वर्मा,रामेश्वर मिश्रा,ब्रजमोहन शर्मा,लाला हरिकृष्ण,सचिन गोंड़वाल, आशीष कनोजिया,पूर्व पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।



