
रुड़की(संदीप तोमर)। मेयर अनीता अग्रवाल एवं नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने नगर निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही आमजन के कार्य को प्राथमिकता पर पूरे किए जाने की बात कर्मचारियों को कहीं। रुड़की नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मेयर अनीता अग्रवाल एवं नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने सभी विभागों में जाकर कर्मचारियों से कार्य के बारे में पूछा और लंबित कार्यों को जल्द निपटाने की बात कही। इसके साथ ही नगर निगम में आने वाले लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कार्यालय में गंदगी मिलने पर उन्होंने सफाई निरीक्षक से व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। इसके साथ ही उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने कुछ समस्याएं भी बताई। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टूटी कुर्सियां पाई गई हैं,पुराने दस्तावेज गठरियों में बंधे पड़े हैं। जिनका रख रखाव ठीक करने के निर्देश दिए हैं,इसके साथ ही सीलन आदि की समस्या मिली है। नगर आयुक्त ने बताया कि छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले है जिन्हें नोटिस जारी किया जायेगा और उचित जवाब न मिलने पर अग्रिम कारवाई होगी। वहीं उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण कर जांच की जाएगी। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने भी निरीक्षण करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक राय प्रकट की.


