हरिद्वार(गणपत सिंह)।जनपद हरिद्वार के निकटवर्ती गांव गढ़मीरपुर में श्री रामलीला का मंचन किया गया। 41 वर्षों बाद पवित्र भूमि पर श्री रामलीला का मंचन फिर से होने से ग्रामीणों में भारी उत्साह का माहौल है। रविवार को श्री रामलीला मंचन का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद मास्टर राजेंद्र सिंह चौहान ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि यह धरती उनकी मां है। देश और समाज के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित है। उन्होंने सभी से भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। समिति पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि का पुष्प कुछ देकर एवं शाॅल उढाकर और उन्हें पगड़ी पहनकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही समिति की ओर से गांव के वरिष्ठ जनों को पगड़ी पहनकर उन्हे सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मंच स्थल पर पूजन किया गया। तथा सभी पदाधिकारी ने ग्राम खेड़ा भूमिया एवं मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर भगवान से लीला को निर्विघ्न संचालन होने की प्रार्थना की। इस दौरान समिति की ओर से सभी कलाकारों को पुष्प मालाएं पहनाकर कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान मदन सिंह, विनोद झल सिंह, अरुण, वीरेन्द्र, देवेंद्र, पंकज, अमन सैनी, गजेंद्र, अमन चौहान, गुरमीत, पुनीत, मा. सन्दीप, सुकेन्द्र, सचिन आदि समिति सदस्य गण मौजूद रहे।