
रुड़की(संदीप तोमर)। गुरुवार/शुक्रवार की रात कोतवाली सिविल लाइन रुडकी पर सूचना प्राप्त हुयी कि टोडा कल्याणपुर गांव में कंवरपाल पुत्र स्व0 कृपा नाम के एक व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर तत्काल रुडकी पुलिस मौके पर पहुंची। ओमी नामक व्यक्ति व उसके साथियों द्वारा आपस में मिलकर हत्या करने के संबंध में मृतक के बेटे बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के द्वारा दी गई शिकायत पर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया।
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास करते हुये गठित पुलिस टीम ने आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी को दबोचकर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। विवेचना जारी है व घटना के अन्य पहलुओं को भी देखा जा रहा है।
ये सामने आयी हत्या की वजह…
लगभग कुछ वर्ष पूर्व बेटे की मौत होने पर हत्यारोपी को शक था कि बेटे की मौत के पीछे कंवरपाल का हाथ है तथा कंवरपाल द्वारा तांत्रिक क्रिया कर यह काम किया है। हत्या से दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर हत्यारोपी का मृतक से झगड़ा हुआ था। इसी बात की दुश्मनी के चलते आरोपी ने 24 जुलाई को ग्राम टोडा कल्याणपुर में काली माता मन्दिर से गांव जाने वाले रास्ते पर मौका देख कंवरपाल को पकड चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया और मौके से भाग गया।
विवरण आरोपित
ओमवीर उर्फ ओमी पुत्र रघुवीर निवासी,टोडा कल्याणपुर,रुडकी उम्र 53 वर्ष। बरामदगी-हत्या में इस्तेमाल चाकू व घटना के दौरान पहनी टी शर्ट। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव,व0उ0नि0 लोकपाल परमार,अ0उ0नि0 अषाढ सिह पंवार,कानि0 प्रदीप डंगवाल,कानि0 अनूप लिंगवाल,कानि0 प्रदीप कुमार व कानि0 विशु पंवार शामिल रहे।




