हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)।इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दिनाक 29 सितम्बर को हरिद्वार के होटल एम जे सरोवर पोर्टिको में आईआईए आउट रीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमे राष्ट्रीय सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थी दिनेश गोयल जी ने आईआईए की भूमिका को आये हुए अतिथि के साथ साँझा किया। आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय प्रेसिडेंट प्रमोद मिगलानी ने बातया कि जब से आईआईए की स्थापना हुई है तभी से आईआईए समय समय पर उद्योगो से जुडी सभी समस्यों को राज्य सरकारों एवं केन्द्र सरकार के समक्ष रखा है साथ ही बताया कि आईआईए उतर प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिये कई प्रकार से कार्य कर रहा है। आईआईए उत्तराखंड में भी अपने विकास को ओर अग्रसित है, जिसमे देहरादून चैप्टर का गठन पिछले वर्ष जनवरी में किया गया था जिसका संचालन देहरादून के युवा उधमी कुशल रूप से कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान ही दिनेश गोयल ने हरिद्वार बैप्टर के गठन की घोषणा करते हुए चैप्टर चेयरमैन के रूप में दिनेश अग्रवाल को बैप्टर का कार्यभार सौपा और साथ ही आशा कि उनका नेतृत्व स्थानीय उद्योगों के लिए अध्याय की पहल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगा। नव स्थापित अध्याय सहयोग, नवाचार और विकास के लिए एक मंच प्रदान करेगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि हरिद्वार में व्यवसाय फले-फूले और क्षेत्रीय आर्थिक विकास में योगदान दें। । कार्यकम का संपूर्ण संचालन आईआईए उत्तराखंड के डिवीजनल चेयरमैन गढ़वाल तरुण गोयल ने किया। कार्यक्रम के दौरान नेशनल कार्यकारणी से संजीव अरोरा , प्रमोद सरदाना , देहरादून चैप्टर के चेयरमैन पुनीत वाधवा, बाईस चेयरमैन अर्चित डावर, सेक्रेटरी अंशुमन गोयल, हरिद्वार से थी पुलकित गर्ग, शरद एलन, विवेक अग्रवाल, डॉ संध्या, कपिल मोदी, नवनीत वालिया, अनुज सिंह अनित मिश्रा, पुरषोत्तम अग्रवाल एवं बहादराबाद के कई उद्योगपति शामिल रहे।