
रुड़की(आरिफ नियाज़ी)।उत्तराखंड में मुस्लिम राजपूत संगठन अब गांव-गांव में मुस्लिम राजपूतों को जोड़कर संगठन को और अधिक मज़बूत बनाने का काम करेगा। मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष राव तोसीफ ने अपने आवास पर कहा कि मुस्लिम राजपूतों को संगठित करने में वह कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा की मुस्लिम राजपूतों ने इस देश की तरक्की और खुशहाली के साथ-साथ देश को आजाद कराने में भी अपना अहम योगदान दिया। जिसे आज भुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की आज मुस्लिम राजपूत संगठित ना होने के कारण समाज से पिछड़ रहे हैं,लेकिन अब समय आ गया है कि मुस्लिम राजपूत समाज एक जुट होकर समाज और देश सेवा में जुटे। उन्होंने कहा की संगठन को मज़बूत कर समाज की तालीम और बेरोज़गारी पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राव गुलबहार ने कहा कि मुस्लिम राजपूत ए सोशियशन अब मज़बूती के साथ अपने संगठन को उत्तराखंड में खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष हाज़ी मास्टर सत्तार के जिन्होंने उत्तराखंड में संगठन को खड़ा करने की कोशिश की और उन्हें मौका दिया। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज पहले से ही लोगों की सेवा करता आया है,गरीब और मज़लूमो की बढ़चढ़कर मदद भी की है। अब इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा और बुज़ुर्गो के संरक्षण में इस संगठन को मज़बूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राजपूत संगठन उत्तरखंड में एक नई मिसाल पेश करेगा। उन्होंने कहा कि इस समाज की तालीम और रोज़गार पर ध्यान दिया जाएगा। बड़े बुज़ुर्गो की सलाह और राय से संगठन में जल्द ही नये लोगों को जगह दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राव आफाक भी संगठन को मज़बूत करने में जुटे हुए हैं,जल्द ही वह भी अपने संगठन का विस्तार करेंगे।

