
भगवानपुर(संदीप तोमर)। उप जिलाधिकारी रुड़की/भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश अनुसार एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत ग्राम नौकरा ग्रंट तहसील भगवानपुर में दो व्यक्ति अवैध कब्जेदार जोगेश कांबोज पुत्र सेवाराम व सरदार मित्तर सिंह पुत्र मलखान के द्वारा ग्राम समाज की सरकारी जमीन जो की 520 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण करके दोनों के द्वारा कब्जा किया हुआ था,जिसको जेसीबी की मदद से पुलिस बल थाना बुग्गावाला के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता,राजस्व निरीक्षक लेख चंद गुप्ता एवं ओमप्रकाश पटवारी,सुभाष चौहान एवं ललित कुमार तथा अतिक्रमण करता एवं ग्राम प्रधान ग्राम वासी मौके पर उपस्थित रहे।



