
हरिद्वार(अनिल शीर्षवाल)। ऑपरेशन कालनेमि अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा आज चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा सीसीआर चौक व हर की पैडी क्षेत्र से 27 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत हिरासत में लिया गया। उक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। प्रवीण कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी गुडगाँव अर्जुननगर हरियाणा हाल पता श्याम फ्रूट की ठेली चिन्मय डिग्री कालेज शिवालिक नगर,,सुनील कुमार पुत्र बुधीलाल निवासी पोस्ट मुक्का थाना बगर जिला चित्रकूटी,प्रेमकुमार रुच्क जौसचकाम निवा, सिरसा हरियाणा हाल पता अलकनन्दा घाट,जोगिन्द्र बिन पुत्र महादेव बिन निवासी सलाह बस्ती बेगूसराय थाना सरलाही बिहार,नरेश सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी बिडोरी थाना पिलखवा गाजियाबाद,बृहस्पत गिरी पुत्र सागर गिरी निवासी ग्राम कासौडा थाना जलगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र हाल पता भैरवघाट जूना अखाडा ,कमलराज पुत्र रामसिंह निवासी खतौली थाना खतौली मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता पाण्डेय की ठेली गुजरावाला चौक,विनोद शर्मा पुत्र कश्मीरीलाल शर्मा निवासी चुन्नीपिण्डी थाना बडी चुन्नी फतेहगढ साहब पंजाब,राकेश पुत्र किन्नौजी निवासी चित्तलपुर थाना मोंपतीर मुंगेर बिहार,अशोक पुत्र चौबे सिंह निवासी उत्तम नगर ओमविहार फेस 5 थाना उत्तमनगर दिल्ली हाल पता लेवर चौक भीमगौडा पुल,राकेश पुत्र किन्नौजी निवासी चित्तलपुर मुंगेर विहार,चन्द्रपाल पुत्र नन्नू निवासी बबनेरा थाना बेजाई जिला सम्भल,देवेन्द्र पुत्र माधव लुटेक निवासी धुलीखेल वार्ड नं0-4 जिला कावेरी नेपाल
,अशोक ताती पुत्र जगतनाथ निवासी मिर्जापुर जिला भागलपुर बिहार,चेतननाथ निवासी हाथरस उ0प्र0 ।
,उपदेश गिरी पुत्र कन्हैयालाल निवासी कछोना जिला हरदोई,मेवाराम पुत्र सूबेदार निवासी रणुआ निवासी सैफई जिला इटावा,जयेश मिश्रा पुत्र बिहारीलाल निवासी सूरत गुजरात,दोदराम पुत्र काशीराम निवासी दभौरा खन्जरपुर भोजीपुरा बरेली,जगन्नाथ पुत्र हिमाईदास निवासी सिलीगुडी पहाडी भवन पश्चिम बंगाल,राकेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी बरेली,बाबा बालक नाथ पुत्र झांसीराम निवासी गोरखपुर,शंकरनाथ पुत्र विजयनाथ निवासी ऋषिकेश पौडी गढवाल,महेन्द्र पुत्र राजबली निवासी चंडीघाट श्यामपुर,रणवीर सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी डबरा जिला ग्वालियर,भोपाल पुत्र मोहनलाल निवासी शांतिनगर मुजफ्फरनगर व नरेश पुत्र महावीर निवासी गिडोरी जिला गाजियाबाद के खिलाफ कार्रवाई की गई है।





