
रुड़की(संदीप तोमर)। भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड चौ.सुभाष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा गढ़वाल आईजी राजीव स्वरुप से भेंट की एवं किसानो की मुख्य समस्याओ से अवगत कराया। जिसमे मोटर चोरी की बढ़ती घटनाये प्रमुख रूप से शामिल रही। राजीव स्वरुप द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए अधीनस्थ अधिकारीगणो को दिशा निर्देश जारी किये। इस अवसर पर प्रदेश सचिव धीरज शर्मा,जिला अध्यक्ष देहरादून मुजमिल एवं मीडया प्रभारी रंजीत मौजूद रहे।


