
रुड़की(संदीप तोमर)। दिल्ली पब्लिक स्कूल,रुड़की में एनसीसी इकाई का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह,आफीसिएटिंग कमांडिग अधिकारी,सूबेदार मेजर अमर सिंह,रवि कपूर सीनियर ट्रेनिंग कोर्डिनेटर (84 उत्तराखण्ड बाटालियन एनसीसी,रुड़की) उपस्थित थे।
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी एक ऐसा मंच है जो युवाओं में अनुशासन,नेतृत्व और देशभक्ति की भावना का विकास करता है।
एनसीसी कैडेट्स ने शपथ ग्रहण की और अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
विद्यालय प्रधानाचार्या प्रिया कौशिक ने सभी छात्रों को बताया कि एनसीसी के माध्यम से हम स्वयं को अनुशासित करना सीखते हैं। विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल,अर्जुन बत्रा,ध्रुव अग्रवाल,सिद्धार्थ बत्रा एवं कार्तिक अग्रवाल ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एनसीसी में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


